Press Statement
पत्रकार पूजा तिवारी के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर कैंडिल मार्च
10 May, 2016
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) (एनयूजे) से संबद्ध दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) ने फरीदाबाद की पत्रकार पूजा तिवारी की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग को लेकर सोमवार की रात को जंतर मंतर पर कैंडिल मार्च का आयोजन किया। इस मार्च में दिल्ली और आसपास के सैकड़ों पत्रकारों ने हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में महिला पत्रकारों ने भी मार्च में अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई। मार्च में शामिल पत्रकारों ने पूजा की संदिग्ध मौत और उसकी जांच को लेकर हरियाणा पुलिस के रवैये पर सवाल उठाये। एनयूजे और डीजेए की तरफ से कहा गया है कि अगर दस दिन में इस मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी गई तो हरियाणा भवन पर प्रदर्शन किया जाएगा।
एनयूजे के अध्यक्ष रासबिहारी ने कहा कि पूजा तिवारी मरी नहीं है, उसे मारा गया है। पूजा के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने डॉक्टरों की शिकायत पर केस दर्ज करने में भी जल्दबाजी की। उसकी रहस्यमय मौत के बाद भी पुलिस ने सही तरीके से जांच नहीं की। फरीदाबाद पुलिस के रवैये से अब भी लग रहा है कि जांच सही तरीके से नहीं हो रही है। इस मामले में हमने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। रासबिहारी ने कहा कि फरीदाबाद की मीडिया के एक वर्ग ने इस मामले में सही तरीके से रिपोर्टिंग नहीं की। उन्होंने बिना जांच किए और मामले की तह में गए तथ्य विहीन खबरें प्रकाशित की। ऐसे गैर-जिम्मेदार पत्रकारों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को हम ज्ञापन भी देंगे। रासबिहारी ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करते हुए कहा कि अगर यह कानून होता तो पूजा के खिलाफ पुलिस इतनी आसानी से शिकायत दर्ज नहीं कर पाती। उन्होंने कहा कि हम लोग जिस जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं उसमें प्रावधान हो कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ शिकायत होने पर डीसीपी स्तर का अधिकारी पहले जांच करे और शिकायत सही पाए जाने पर ही मामला दर्ज हो। एफआईआर से पहले आरोपी पत्रकार का नाम उजागर न किया जाए। अगर ऐसा होता तो पूजा को अपराधी डाक्टरों का गिरोह फर्जी मामले में फंसा कर बदनाम नहीं कर पाता।
दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस शुरुआत से ही जांच करने में ढिलाई बरत रही है। इसी कारण पूजा के दोस्त आरोपी इंसपेक्टर को चार दिन बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूजा तिवारी के फोन और लेपटाप की भी जांच नहीं कराई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार तुरंत सीबीआई को मामले की जांच सौंपे। अनिल पांडेय ने कहा कि डाक्टरों की कारगुजारियों को उजागर करने वाली पूजा बहादुर लड़की थी। कन्या भ्रूण की जांच कर गर्भपात कराने वाले डाक्टरों के गिरोह ने उसे फंसाने की कोशिश की। यह प्रवृत्ति देश भर में बढ़ती जा रही है। बड़े पैमाने पर पत्रकारों पर फर्जी मामले दर्ज कराए जा रहे हैं। भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों की पोल खोलने वाले पत्रकारों को धमकिया मिल रही हैं। उनकी हत्याएं की जा रही हैं। पिछले चार महीनों में देशभर में 22 पत्रकारों पर हमले हुए हैं और 8 को जान से मारने की धमकी दी गई है। इन सबको को देखते हुए सरकार को फौरन पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना चाहिए। अनिल पांडेय ने कहा कि भारत दुनिया के उन 10 देशों में शुमार हैं जहां पत्रकारों का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न हो रहा है और हत्याएं की जा रही हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने यहां पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया है, लेकिन भारत सरकार इस पर मौन है।
एडवा की महासचिव जगमती सांगवान ने कहा कि पूजा तिवारी ने हरियाणा में जारी कन्या भ्रूण हत्या के रैकेट का पर्दाफाश किया था। राजनीतिक दवाब में पुलिस ने पूजा के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज की। उन्होंने कहा कि पूजा की हत्या के साथ ही पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। कैंडल मार्च में एनयूजे के कोषाध्यक्ष दधिबल यादव, डीजेए के उपाध्यक्ष अशोक किंकर, डीजेए के कार्यकारिणी सदस्य संजीव सिन्हा और नेत्रपाल शर्मा, वरिष्ठ टीवी पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी, दिल्ली विश्वविद्यालय में मीडिया की प्रोफेसर डा स्मिता मिश्र, वॉयस ऑफ फ्रीडम के संपादक सौरभ भारद्वाज, खेल टुडे के संपादक राकेश थपलियाल, अपनी दिल्ली के संपादक संजय गुप्ता और परोमा भट्टाचार्य आदि मौजूद थे।
कैंडल मार्च से पहले पत्रकारों ने पूजा तिवारी के साथ ही इंडियन एक्सप्रेस के छायाकार रवि कन्नौजिया की झांसी में करंट लगने से हुई मौत पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
Written By

7, Jantar Mantar Road, 2nd Floor
New Delhi 110001 , India
Telephone: +91 1123368610
Comments
Resources
- IFJ South Asia Media Bulletin, 15 October 2020 10/18/2020 Download
-
States of Control: Covid, Cuts and Impunity 05/03/2020 Download
-
Journalists Detained and Journalists’ Safety Indicators 2019-20 05/03/2020 Read here